इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
लखनऊ नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह का स्थानांतरण विशेष सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन व निदेशक, यूपीनेडा एवं प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 रेनुवबिल एंड ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड उत्तर प्रदेश शासन में होने पर आज आयुक्त कार्यकक्ष में सम्मान समारोह आयोजित कर मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब द्वारा उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
आयुक्त कार्यकक्ष में उपस्थित अधिकारियों ने बारी-बारी से नगर आयुक्त के साथ कार्य अनुभवों का साझा किया। उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा उनके कार्यकाल की सराहना की गई। इस दौरान निवर्तमान नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि स्थानांतरण सर्विस का एक अभिन्न अंग है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से मिले सहयोग के लिए आभार जताया। जो प्यार, आदर और सम्मान मिला है उसे जीवन भर नहीं भुला सकता। मैने अपने कार्यकाल में बेहतर प्रशासन मुहैया कराने का प्रयास किया। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी हमेशा सकारात्मक सोच रखें एवं आपके स्तर से अगर किसी व्यक्ति को सहायता मिल सकती है तो उसकी हमेशा सहायता करें। कम समय में ज्यादा ऊर्जा और एफिशिएंसी के साथ कार्य करें। नौकरी के दौरान अपने स्वयं का, परिवार का भी ख्याल रखें। जीवनपर्यंत सीखते रहने का प्रयास करें। सीखना कभी बंद न करें। इसके लिए चर्चा परिचर्चा बहुत ही आवश्यक है।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने कहा कि आज हम सब यहाँ एक अत्यंत योग्य, समर्पित और दूरदर्शी अधिकारी, इन्द्रजीत सिंह को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए हैं। उनका लखनऊ नगर आयुक्त के रूप में कार्यकाल न केवल प्रशासनिक दृष्टि से सराहनीय रहा, बल्कि जनसेवा के उच्च मानकों को भी स्थापित करने वाला रहा है। इन्द्रजीत सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जिस कार्यकुशलता, संवेदनशीलता और टीम भावना का परिचय दिया, वह सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने नगर की साफ-सफाई, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, जनसुविधाओं और नगर की समग्र व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में अनेक उल्लेखनीय पहल कीं। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मैं पुनः आपको इस सम्मानपूर्ण विदाई के लिए शुभकामनाएं देती हूँ। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाख जी0 एवं उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रथमेश कुमार उपस्थित रहे।