इनपुट- संस्कार मिश्रा,लखनऊ
पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ करुणेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार आगामी होली त्योहार के दृष्टिगत आज सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर एवं आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 की संयुक्त पुलिस-आबकारी टीम द्वारा थाना गोमतीनगर स्थित मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण के साथ ही साथ आसपास के इलाके का दौरा किया गया। इसी के क्रम में दुकान संचालकों को केवल वैध मदिरा की बिक्री करने, तय समय सीमा का पालन करने तथा दुकानों के आसपास खुले में ग्राहकों को मदिरापान न कराने के सख्त निर्देश दिए गए। रेहड़ी और खोमचा संचालकों को अनावश्यक भीड़ न इकट्ठा होने देने हेतु निर्देशित किया गया।