सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

STF की कार्रवाई के बाद RJD विधायक ने मानी हार... रीतलाल यादव ने खुद को किया सरेंडर, बिल्डर को धमकाने और रंगदारी का आरोप

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने किया आत्मसमर्पण।

Rashmi Singh
  • Apr 17 2025 11:01AM

बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक रीतलाल यादव ने आज (17 अप्रैल 2025) सुबह पटना की दानापुर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वे सुबह करीब 7:30 बजे कोर्ट पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के तहत सरेंडर किया। उनके साथ उनके सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव समेत अन्य लोगों ने भी खुद को सरेंडर किया है। 

रंगदारी और धमकी का है आरोप 

बता दें कि विधायक रीतलाल यादव पर एक बिल्डर द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिनमें रंगदारी मांगना और जान से मारने की धमकी देना शामिल है। इस मामले में पटना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद से वे फरार चल रहे थे।

छापेमारी में बड़ा खुलासा

शनिवार (12 अप्रैल 2025) को STF और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने विधायक रीतलाल यादव के कुल 11 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने करीब 10.5 लाख रुपये नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, कई संदिग्ध चेक, जमीन के दस्तावेज, 17 चेकबुक, स्टांप पेपर, पेन ड्राइव और एक वॉकी-टॉकी बरामद किया था।  पुलिस टीम ने पटना के कोथवा, नौबतपुर, गोला रोड, बिहटा और अभियंता नगर जैसे इलाकों में स्थित उनके आवासों और दफ्तरों पर छापेमारी की थी। तलाशी के दौरान आधुनिक उपकरणों जैसे आर्म्स डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया गया था।

विधायक और परिजनों पर FIR दर्ज

सिटी एसपी सरथ आरएस ने जानकारी दी कि विधायक रीतलाल यादव, उनके भाई पिंकू यादव, भतीजे धीरज और अन्य के खिलाफ छह से सात लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। कोर्ट के आदेश के बाद पटना पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की और फिर छापेमारी शुरू की। आपको यह भी बता दें कि रीतलाल यादव इससे पहले बीजेपी नेता सत्यनारायण हत्याकांड में भी चर्चाओं में रह चुके हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार