कर्नाटक में ईडी की धमक तेज हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से आज 10 फरवरी यानी (शनिवार) को बल्लारी के कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के आवास और कार्यालयों पर छापेमारी की गई है. जानकारी के मुताबिक कई जगहों पर रेड मारी गई है.
प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी को अपने निशाने पर ले लिया. बता दें कि विधायक नारा भरत रेड्डी के बेल्लारी और बेंगलुरु स्थित आवासों और कार्यालयों सहित 13 स्थानों पर एक साथ ईडी ने छापेमारी की है.
ईडी के 20 अधिकारी और 4 स्पेशल टीमें पहुंचीं विधायक के घर
बताया जा रहा है कि छापेमारी उनके पिता सूर्य नारायण रेड्डी, चाचा प्रताप रेड्डी और कई रिश्तेदारों के घरों में भी ईडी ने छापेमारी की है. बता दें कि ईडी के 20 अधिकारी और 4 स्पेशल टीमें छापेमारी करने के लिए बेल्लारी पहुंचीं थी.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई छापेमारी
जानकारी के मुताबिक यह ऑपरेशन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में चलाया गया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक के परिवार के स्वामित्व वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अवैध धन लेनदेन के मामलों के आधार पर छापेमारी की गई है. यह छापेमारी कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की गई है.