तीन बेटों ने पिता को लाठी-डंडों से पीटा,
बुलंदशहर में दो पत्नियों का शौक़ रखना पति को पड़ा भारीः दूसरी पत्नी ने कर डाली पिटाई, वीडियो वायरल
पहासू - बुलंदशहर। ज़िले के पहासू थाना क्षेत्र के करौरा गांव में एक पति के लिए दो पत्नियों को रखना भारी पड़ गया। पति जफरुद्दीन ने आरोप लगाया है कि उसकी पहली पत्नी और उसके तीन बेटों ने मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। इस मारपीट में जफरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद उसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के अनुसार सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और जो भी उचित कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा।इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पति की पिटाई को देखा जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान में तेजी लाने की बात कही है। समाज में बढ़ते घरेलू हिंसा के मामलों को देखते हुए यह घटना एक और गंभीर सवाल उठाती है।
पीड़ित जफरुद्दीन (55) ने पहासू थाने में अपने तीनों बेटों अजहरुद्दीन, अमन, जीशान और पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार से जान का खतरा है। मारपीट में जफरुद्दीन को गंभीर चोटें आई हैं।स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जफरुद्दीन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुलंदशहर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीनों बेटे अपने पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जा रही है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प