इनपुट-ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
उत्तर प्रदेश एस०टी०एफ० ने कानपुर देहात के थाना गजनेर में पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट में 50,000/- रूपये के ईनामी अभियुक्त संदीप पासी को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों / इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उ०प्र० के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक घनश्याम यादव नि० आशुतोष त्रिपाठी, मु०आ० दिलीप, राजेश, शिवभोला शुक्ला, कुलदीप सिंह की टीम जनपद कानपुर देहात में भ्रमणशील थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि थाना गजनेर, जनपद-कानपुर देहात में पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट में वांछित रू० 50 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त संदीप पासी जिठरौली तिराहे पर बने प्रतीक्षालय पर मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर वांछित अभियुक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर शराब की तस्करी करता था। शराब तस्करी के दौरान पकड़ा गया और जेल चला गया। जेल से छूटने के बाद इसके विरूद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही हुई, जिस बात की इसे जानकारी हुई, तो यह फरार हो गया और इधर उधर स्थान बदलकर छिपकर रहने लगा। लगभग 07-08 वर्ष पूर्व अपने समुदाय से भिन्न एक महिला से शादी कर लिया। अपनी पहचान छिपाने के लिए धर्म बदलकर अपना नाम इब्राहिम उर्फ इमरान रख लिया और ग्राम दरबेशाबाद, थाना बिन्दकी, जनपद फतेहपुर में रहकर सब्जी बेचने का काम करने लगा।