इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
राजधानी लखनऊ के विकासनगर में सोने चांदी के कारोबारी के मुंसी से हुई 6.80 लाख की लूट की घटना का UPSTF ने खुलासा करते हुए लूट करने वाले गिरोह के मास्टरमाइण्ड चालक प्रेम बहादुर सिंह को उसके दो साथियो के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना के तहत घटना को अंजाम दिया था।
राजधानी लखनऊ के विकास नगर मे रहने वाले सोना चांदी के कारोबारी किंकर गुप्ता के यहां काम करने वाले मुनीम अमित सैनी से बीते 28 मार्च को दिनदहाड़े हुई 6.80 लाख रुपये की लूट की घटना को यूपी एसटीएफ टीम ने घटना का खुलासा करते हुए रविवार की शाम मास्टरमाइंड ड्राईवर प्रेम बहादुर सिंह निवासी कटरा तरौना थाना औरास उन्नाव को उसके साथी सोनेन्द्र सिंह, गौरव मिश्रा को गिरफ्तार कर थाना विकास नगर मे दाखिल किया। गिरफ्तार बदमशो के पास लूटे गए रुपयों में से 50 हजार रुपये, घटना में लूटा गया मोबाइल फोन, एक बोलेरो (लूट में प्रयुक्त), एक अवैध तमंचा 30.06 बोर 103 जिंदा कारतूस, एक अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 102 मोबाइल आदि बरामद हुआ है।
पूछताछ मे चालक प्रेम बहादुर सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2023 में पंकज अग्रवाल के यहां ड्राइवर का काम करता था, कुछ दिन काम करके छोड़ दिया था। उसके बाद पिछले 01 महीने से फिर उनके यहां ड्राइवरी का काम करने लगा था। कई बार पंकज अग्रवाल अपने साथ कलेक्शन के काफी रूपये लेकर आते जाते थे, जिसे यह देखता रहता था। इसके अलावा इनका मुनीम अमित सैनी पंकज अग्रवाल के अलग अलग स्टोर व अन्य स्थानों से रूपये अपनी बाइक से इकट्ठा करता था, उसके बारे में भी इसको जानकारी थी। उन पैसा को लूटने के लिए उसने अपने चचेरे भाई सोनेन्द्र सिंह के साथ प्लान बनाया।
सोनेन्द्र सिंह ने कहा कि यह काम एक आदमी का नहीं है इसके लिए 4-5 आदमियों की जरूरत पडेगी। इसके बाद सोनेन्द्र ने गौरव मिश्रा व अन्य आदमियों को तैयार किया। इसने सोनेन्द्र सिंह को रूपये लाने वाले आदमी के बारे में व मोटरसाइकिल का नम्बर बताया, जिसके बाद इन सभी लोगों (सोनेन्द्र, वैभव सिंह, सुशील मिश्रा, सतीश सिंह अनुज मौर्या, व गौरव मिश्रा) ने रेकी करके लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके पास से बरामद पैसे के बारे में पूछने पर बताया कि लूट के पैसे में से जो इसे हिस्सा मिला था वही पैसा है।