सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'रोज़ा रखो और नमाज़ पढ़ो तो घर में आएगी बरकत': झांसी में मिला द केरल स्टोरी का सबूत... मजार के बगल वाली 2 खातूनों ने नाबालिग हिन्दू लड़की को बहकाया

झांसी में शहनाज़ और खुशनुमा ने नाबालिग हिन्दू लड़की को सिखाया नमाज़ पढ़ना

Rahul Panday
  • Mar 14 2025 11:26AM

दुनिया भर की महिलाओं की आदर्श वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में 'द केरल स्टोरी' जैसा मामला सामने आया है यहाँ एक नाबालिग हिन्दू लड़की को पड़ोस में रहने वाली 2 मुस्लिम महिलाओं ने बरगला दिया है। पीड़िता को नमाज़ पढ़ना और रोजा रखना सिखाया जा रहा था। गुरुवार (13 मार्च 2025) को पुलिस ने इस मामले में शहनाज़ और खुशनुमा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

यह घटना झाँसी के थानाक्षेत्र कोतवाली की है। गुरुवार को यहाँ एक हिन्दू पिता ने अपनी 16 वर्षीया बेटी के धर्मान्तरण की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है कि उनके पड़ोस में छल्ले बाबा की मज़ार है। इसी मजार के पास मोहम्मद लतीफ की बेटी खुशनुमा और मंसूर की बीवी शहनाज़ रहती है। शहनाज़ और खुशनुमा ने अपनी पड़ोसन हिन्दू लड़की को विश्वास में ले कर दोस्ती गाँठ ली। 

पीड़ित का आरोप है कि दोनों मुस्लिम महिलाएँ उनकी बेटी को इस्लाम कबूल करवाने के लिए बरगलाने लगीं। इन्होने हिन्दू लड़की से कहा, "तुम रोजा रखो तो तुम्हारे घर में बरकत आएगी। अमीरी हो जाओगी। हम तुम्हारी मदद करेंगे।" पीड़िता शहनाज़ और खुशनुमा की बातों में आ गई। उसने इसी रमज़ान में रोजे रखने शुरू कर दिए। 3-4 दिनों तक अपनी बेटी को कुछ खाता-पीता न देख कर पीड़िता के पिता को शक हुआ। उन्होंने अपने स्तर से इसकी पड़ताल शुरू कर दी। 

13 मार्च को लड़की का पिता कहीं बाहर गया था। इसी दौरान शहनाज़ उर्फ़ सना पीड़िता के घर में घुस गई। इस हरकत को शिकायतकर्ता के भाई ने देख लिया। अपनी पोल खुलते ही शहनाज़ ने कुण्डी बंद कर ली। वह पीड़ित के ही घर में फाँसी लगा कर सबको पुलिस केस में फँसा देने की धमकी देने लगी। डर कर शिकायतकर्ता के भाई ने पुलिस बुला ली। पुलिस के पहुँचने से पहले ही शहनाज़ वहाँ से भाग निकली। 

 

खुशनुमा और शहनाज़ की करतूतों से डर कर शिकायतकर्ता ने पुलिस से दोनों अरोपिताओं पर कड़ी कार्रवाई की माँग उठाई है। पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। यह केस उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत दर्ज हुआ है। सुदर्शन न्यूज़ के पास FIR कॉपी मौजूद है। झाँसी सिटी की डिप्टी एसपी के अनुसार मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार