सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मुर्गे से भी कम पुराने दोस्त की जान; शाह हुसैन ने दलित वीरेंद्र भारती को उतारा मौत के घाट... लाश फेंक दी सुनसान नर्सरी पर

मुर्गा खाने के चक्कर में शाह हुसैन ने अपने पुराने दलित साथी वीरेंद्र को मार डाला

Rahul Panday
  • Mar 14 2025 2:05PM

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में हिन्दू समुदाय के एक दलित युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम वीरेंद्र है जिसके सिर पर डंडे से वार किया गया था। हत्या का आरोप शाह हुसैन पर लगा है। आरोपित हुसैन और मृतक वीरेंद्र में दोस्ती हुआ करती थी। दोनों एक ही साथ काम करते थे। हत्या की वजह मुर्गा खाने को ले कर हुआ विवाद बताया जा रहा है। घटना मंगलवार (11 मार्च 2025) की है। पुलिस ने शाह हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह मामला सिंगरौली के जयंत चौकी इलाके का है। 12 मार्च (बुधवार) को तारावती भारती नाम की दलित महिला ने पुलिस में प्रार्थना पत्र दिया है। इस शिकायत में बताया गया था कि उनके पति की सैलो बस्ती में किसी ने हत्या कर दी है। वीरेंद्र की लाश एक सुनसान नर्सरी के पास बरामद हुई थी। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने पाया कि मृतक के सिर पर किसी चीज से वार किया गया था। आसपास से सबूत जुटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण सिर पर चोट लगना पाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू की तो शक की सुई वीरेंद्र के पुराने साथी शाह हुसैन की तरफ घूमी। घटना के बाद से शाह हुसैन गयाब था जिस से उस पर शक और बढ़ गया। उसकी तलाश में मुखबिर लगाए गए। 12 फरवरी को शाह हुसैन की लोकेशन सिंगरौली के एक बस अड्डे पर मिली। वह कहीं भाग पाता इस से पहले पुलिस ने दबिश दे कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में शाह हुसैन ने वीरेंद्र की हत्या करना कबूल कर लिया। 

शाह हुसैन ने हत्या की वजह विस्तार से बताई। उसने कहा कि उसके कथित दोस्त वीरेंद्र ने 11 मार्च को मुर्गा खाने का प्रोग्राम बनाया था। इसी दिन शाम को वीरेंद्र ने मुर्गा खरीद कर शाह हुसैन को दे दिया और कहीं काम से चला गया। दोनों को मिल कर इसे रात में खाना था। वीरेंद्र के पहुँचने से पहले ही शाह हुसैन ने अकेले ही पूरा मुर्गा बना कर खा लिया। वीरेंद्र जब कमरे पर पहुँचा तो उसने 48 वर्षीय शाह हुसैन की इस हरकत पर गुस्सा जताया। 

अपनी गलती मानने के बजाय शाह हुसैन भी वीरेंद्र से उलझ गया। बाताकानी धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। इस बीच शाह हुसैन ने एक डंडा लिया और वीरेंद्र भारती के सिर पर जोरदार वार किया। हमले से वीरेंद्र का सर फट गया। वह जमीन पर गिर पर छटपटाने लगा। घायल की मदद करने के बजाय शाह हुसैन ने वीरेंद्र की मौत का इंतजार किया। प्राण निकल जाने के बाद उसने रात में ही वीरेंद्र का शव एक सुनसान नर्सरी के पास फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। 

पुलिस ने शाह हुसैन के पास से वो डंडा भी बरामद कर लिया जिस से वीरेंद्र के सिर पर जानलेवा वार किया गया था। आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी ने शाह हुसैन पर कठोर कार्रवाई की माँग की है। पुलिस मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार