बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के बापू सभागार में सहकारिता कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कहा कि, अब इधर-उधर का कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी के ही कुछ लोगों ने गड़बड़ कर दिया था और इसलिए हम इधर (एनडीए) से उधर (महागठबंधन) चले गए थे, लेकिन अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया था. अटल बिहारी वाजपेई ने मुझ पर भरोसा जताया था.
सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि जो लोग पहले बिहार में कोई काम नहीं हुआ था और हिंदू और मुस्लिम के बीच सिर्फ झगड़ा करवाते थे. पढ़ाई को लेकर कोई संसाधन नहीं था. शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हमने काम किए हैं. हमने बिहार में पंचायत में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया बिहार में स्वयं सहायता समूह बनाया और जीविका दीदी का नाम दिया.
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में एक मंत्री बिहार आये तो इसे देखकर केंद्र में जाकर इसी का नाम बदलकर आजीविका रख दिया. आज एक करोड़ 35 लाख जीविका दीदी समूह में हैं. हमने बिहार में सभी के लिए काम किया है. सहकारिता के क्षेत्र में लाभुकों को हर मदद पहुंचाई जा रही है. वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद से अच्छा काम हुआ है. इसके लिए अमित शाह जी को बहुत बधाई देता हूं.
सीएम नीतीश ने कहा कि, वर्ष 2024 में बिहार से मिले केंद्र की सौगातों का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश ने आभार जताया. कोसी मेची लिंक प्रोजेक्ट के साथ ही पटना-आरा-सासाराम फोरलेन की स्वीकृति को लेकर भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. वर्ष 2005 से पहले सिर्फ 30,000 करोड़ का बजट था आज 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट हो गया है. आज सिर्फ बोलकर विपक्ष दावा करता है. हमने जो किया उसे याद रखियेगा.