पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए भगवंत मान सरकार सख्त है. सरकार की तरफ से राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पहल की जा रही है. इसी कड़ी में पंजाब को नशे की चपेट से मुक्त कराने के लिए सरकार ने राज्यभर में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है. इस बीच वार ऑन ड्रग्स के तहत सरकार ने लुधियाना के तलवंडी गांव में ड्रग माफिया के अवैध निर्माण पर भगवंत मान सरकार ने बुलडोजर चलवाया. जानकारी के मुताबिक, ड्रग माफिया सोनू तीन साल से ड्रग तस्करी में शामिल है और उसके खिलाफ छह मामले दर्ज हैं.
वहीं इस बीच पंजाब के मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने सारे जिलों के उपायुक्तों को चिट्ठी लिखकर कहा कि, “आने वाले दिनों में सरकार नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाएगी. मुहिम की वजह से नशे के आदी लोगों को समस्या आ सकती है, इसलिए पुनर्वास केंद्रों में तमाम इंतजाम सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं. इन केंद्रों में हर तरह की दवाईयां, टेस्टिंग किट और इक्विपमेंट्स होने चाहिए. इन केंद्रों पर सुविधाएं सुनिश्चित करना डीसी की जिम्मेदारी होगी और किसी भी तरह की कोताही के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी”
मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने आदेश में कहा कि, सभी डिप्टी कमिश्नरों को दो दिनों के भीतर अपने जिलों के नशा मुक्ति केंद्रों को पूरी तरह से सुसज्जित करना होगा. वहीं सरकार से इस कदम से यह तो साफ है कि भगवंत मान की सरकार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए सख्त है.