छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज सदन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर सभी सदस्य उन्हें सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री साय और मंत्रियों का विभागीय प्रश्नों का उत्तर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री केदार कश्यप और मंत्री टंकराम अपने-अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे। ये प्रश्न राज्य की विभिन्न योजनाओं और उनके कार्यान्वयन से संबंधित होंगे।
डिप्टी CM शर्मा पेश करेंगे पंचायत राज (संशोधन) अध्यादेश 2025
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ पंचायत राज (संशोधन) द्वितीय अध्यादेश 2025 को सदन पटल पर रखेंगे। इस संशोधन का उद्देश्य पंचायत व्यवस्था में सुधार और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री साय चार वार्षिक प्रतिवेदन पत्रों को करेंगे प्रस्तुत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चार वार्षिक प्रतिवेदन पत्रों को विधानसभा में पेश करेंगे। ये रिपोर्ट राज्य की विभिन्न सरकारी गतिविधियों और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगी।
नकली शराब से मौत का मामला और प्रदूषण पर चर्चा
सदन में बिलासपुर जिले में नकली शराब के सेवन से हुई मौतों का मुद्दा गूंजेगा। नेता प्रतिपक्ष महंत, विधायक विक्रम मंडावी और शेषराज हरबंस इस मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित करेंगे।
इसके अलावा, अरपा नदी में प्रदूषण को लेकर विधायक धरमलाल कौशिक उपमुख्यमंत्री अरुण साव का ध्यानाकर्षण करेंगे।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपूरक अनुमान पर मतदान
विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक अनुमान की अनुदान मांगों पर मतदान होगा। इसके साथ ही राज्यपाल से संचित व्यय से अनुपूरक राशि देने का आग्रह किया जाएगा।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2025
वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2025 का पुनःस्थापन करेंगे और विधेयक के विचार पर प्रस्ताव करेंगे। यह विधेयक राज्य के बजट और वित्तीय व्यवस्था से संबंधित है।