औरंगजेब विवाद पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, इन दिनों काफी चर्चा चल रही है. कुछ लोग औरंगजेब के महिमांडन में व्यस्त है. औरंगजेब बर्बर था जिसने आस्था के प्रतीकों को तहस-नहस कर दिया था. वह हमारे भरोसे का केंद्र का नहीं हो सकता.
अनिल विज ने कहा, आजकल औरंगजेब पर काफी चर्चा चल रही है. कुछ लोग तो औरंगजेब का महिमामंडन करने में लगे हुए हैं. औरंगजेब अतातायी था, आक्रांता था. उसने हमारे आस्था के निशान को तहस-नहस किया. वह हमारे लिए विश्वास का केंद्र नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि, मैं यह कहना चाहता हूं कि जिसे भी औरंगजेब का महिमामंडन करना है वह औरंगजेब से प्रेरणा लेते हुए उनके जीवन से सीखते हुए पहले अपने बाप घर के कैद खाने में डालकर आए और भाई का कत्ल करके आए और फिर वो औरंगजेब का महिमामंडन करे.
उसके अलावा किसी की जुबान पर किसी देशभक्त की जुबान पर, इस देश को भारत माता मानने वाले की जुबान पर उस आतातायी औरंगजेब का नाम भी नहीं आना चाहिए. बता दें कि, लोग संभाजीनगर से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग कर रहे हैं.