सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

घर में घुसा था डाका डालने; हुआ विरोध तो बरसा दी गोलियाँ... कलुआ नाम से कुख्यात डाकू मेहंदी हसन को हिन्दू परिवार ने दबोच कर धुना

हिन्दुओं के घर में डाका डालना की कोशिश कलुआ उर्फ़ मेहंदी हसन को पड़ी भारी

Rahul Panday
  • Mar 24 2025 7:20PM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक हिन्दू परिवार में डकैती डालने घुसे डाकू का दाँव उल्टा पड़ गया है। डाकू का नाम मेहंदी हसन है। मेहंदी हसन को गृह स्वामी ने पकड़ लिया और बुरी तरह से पिटाई कर दी। पकड़े जाने पर अन्य डकैत अपने साथी को छोड़ कर भाग निकले। मेहंदी हसन को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना 22-23 फ़रवरी 2025 रात की है। अब पुलिस मेहंदी हसन से उसके अन्य साथियों के नाम उगलवा कर आगे की जाँच कर रही है। 

यह मामला मुरादाबाद के थानाक्षेत्र कांठ का है। यहाँ के गाँव पैगंबर पुर में 22-23 फरवरी की रात भूपेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ सो रहे थे। आधी रात के समय उनके घर में डाकू घुस गए जिनकी तादाद 3 से 4 के बीच बताई जा रही है। इन सभी ने मिल कर भूपेंद्र के घर में मौजूद सामान टटोलना शुरू कर दिया। खट-पट की आवाज सुन कर भूपेंद्र जाग गए। डाका पड़ने की आशंका से उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। 

भूपेंद्र का शोर सुन कर सभी डाकू भागने लगे। गृहस्वामी भूपेंद्र ने दौड़ कर भाग रहे एक डाकू को पकड़ लिया। डाकू ने भूपेंद्र का सिर दीवाल पर पटक दिया। इस हमले से पीड़िता का सिर फट गया। तभी भूपेंद्र के अन्य परिजन भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने भी भागने की कोशिश कर रहे डाकू को पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरता देख कर डाकू ने अपने पास मौजूद देसी रायफल से भूपेंद्र के परिजनों पर गोली चलाने का प्रयास किया। 

आरोप है कि पकड़े गए आरोपित के अन्य साथी भी लौट आए और पीड़ित परिवार को घेर लिया। वो पकड़े गए आरोपित को न छोड़ने पर पूरे परिवार के नरसंहार की धमकी दे रहे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार की तरफ गोलियाँ भी चलाईं। हालाँकि पीड़ितों ने जैसे-तैसे खुद को बचा लिया। दूसरी तरफ से तमाम कोशिशों के बावजूद भूपेंद्र आदि ने पकड़े गए डाकू को नहीं छोड़ा। गोली-बारी और हो-हल्ला सुन कर आसपास के अन्य ग्रामीण जमा होने लगे। 

पासा पलटता देख कर अन्य तीनों डाकू अँधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। भागते हुए अन्य तीनों डाकू पीड़ित परिवार से लूटे गए कुछ कैश और गहने आदि साथ ले गए।  पकड़े गए डाकू को अपनी खींचतान में चोटें भी आईं। मोहल्ले वालों ने उसकी धुनाई भी कर दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने पकड़े गए डाकू से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मेहंदी हसन बताया। 

मेहंदी हसन डाका डालता था जो अपने साथियों के बीच कलुआ नाम से कुख्यात था। मेहंदी हसन मूलतः अमरोहा जिले का रहने वाला है जो कि मुरादाबाद के पड़ोस में है। उसके अब्बा का नाम वज़ीर खाँ है। मेहंदी हसन के पास से एक देसी रायफल और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने भूपेंद्र की तहरीर पर मेहंदी हसन सहित अन्य अज्ञात डाकुओं पर केस दर्ज कर लिया है। यह FIR 309 (6) और 351 (2) के साथ आर्म्स एक्ट में दर्ज हुई है।

जरूरी इलाज के बाद मेहँदी हसन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस हुई पूछताछ के आधार पर उसके साथियों की तलाश जारी है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।  सुदर्शन न्यूज़ के पास FIR कॉपी मौजूद है। 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार