प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. वन घोटाला मामले में ईडी ने हरक सिंह रावत के दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. हरक सिंह रावत और उनके कुछ विभागीय अधिकारियों पर टाइगर सफारी परियोजना के तहत कॉर्बेट पार्क के पाखरो रेंज में अवैध पेड़ काटने और निर्माण में शामिल होने से संबंधित गंभीर आरोप लगे.