इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ
लखनऊ में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए. जिसमें करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षकों की पदोन्नति को हरी झंडी दी गई.
इसके अलावा चार नए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जिसमें राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बस्ती राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रतापगढ़ एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर में निदेशकों की नियुक्ति का लिफाफा खुला. साथ ही सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में बीटेक पाठ्यक्रम शुरू करने पर अनुमोदन प्रदान किया गया. बैठक में डी जी तकनीकी शिक्षा विभाग, प्रति कुलपति प्रोफेसर राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह सहित अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद रहे.