अमेरिका के FBI के नये निदेशक, काश पटेल ने भारत की प्रमुख धार्मिक पुस्तक भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन व्हाइट हाउस के आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन (ईईओबी) में हुआ, जहां उनके परिवार के सदस्य और उनकी गर्लफ्रेंड भी मौजूद थीं। इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड काफी भावुक नजर आईं।
शपथ ग्रहण में अमेरिकी अटार्नी जनरल का मार्गदर्शन
अमेरिकी अटार्नी जनरल, पाम बांडी ने काश पटेल से गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने के लिए अपना दाहिना हाथ उठाने को कहा। इस अवसर पर काश पटेल ने कहा, "मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं। जो कोई सोचता है कि यह सपना अब खत्म हो गया है, उसे आज मुझे देखना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा, "आप एक पहली पीढ़ी के भारतीय बच्चे से बात कर रहे हैं, जो इस महान राष्ट्र की महत्वपूर्ण एजेंसी का नेतृत्व करने जा रहा है। यह कहीं और संभव नहीं हो सकता।"
ट्रंप ने की काश पटेल की सराहना
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि खुफिया एजेंटों के बीच काश के प्रति बहुत सम्मान है। ट्रंप ने यह भी कहा कि पटेल इस पद पर अब तक के सबसे योग्य व्यक्ति साबित होंगे।
FBI के कर्मचारियों का ट्रांसफर
काश पटेल के निदेशक बनने के बाद, FBI ने वाशिंगटन स्थित अपने मुख्यालय से 1,500 कर्मचारियों को ट्रांसफर करने का आदेश दिया। इनमें से लगभग 1,000 कर्मचारियों को अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजा जाएगा, जबकि 500 को अलबामा के हंट्सविले में ट्रांसफर किया जाएगा। संघीय सरकार के आंकड़ों के अनुसार, जून 2024 तक FBI के पास वाशिंगटन में 9,414 कर्मचारी होंगे, जबकि पूरे देश में 37,478 कर्मचारी कार्यरत हैं।