यूपी के सीतापुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थिति पूर्णागिरी मौहल्ले मे करीब 3:00 बजे एक महिला का शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने की छानबीन।मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला के दो बेटे है जिसमें बड़े बेटे के द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उसके छोटे भाई द्वारा अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया गया।
जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह तथा अन्य पुलिस बल की उपस्थिति के साथ फोरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग और घटना के कारण की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है। मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार ने दी जानकारी।