माघ माह की पूर्णिमा पर हर वर्ष होने वाले महाकुंभ के दौरान, इस बार भी लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे। माघ पूर्णिमा के अवसर पर संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है। इसके चलते, रेलवे ने भी श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का प्रबंध किया।
रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्थाएं
प्रयागराज रेलवे ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए 122 स्पेशल ट्रेनों के साथ लगभग 230 ट्रेनें चलाईं। शाम 6 बजे तक 12.46 लाख श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया गया। रेलवे की ओर से अभी भी अतिरिक्त ट्रेनें देर रात तक चलाने की योजना है, ताकि किसी भी यात्री को कोई समस्या न हो।
महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे 2 करोड़ श्रद्धालु
माघ पूर्णिमा के दिन, 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। प्रयागराज रेलवे की टीम ने सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं कीं, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक हो। वरिष्ठ पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि प्रयागराज रेलवे की ओर से 10 और 11 फरवरी को भी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन
महाकुंभ के दौरान रेलवे ने श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। 10 और 11 फरवरी को प्रयागराज शहर से क्रमशः 334 और 343 ट्रेनें चलाई गईं। इसके अतिरिक्त, रेलवे प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए खुसरोबाग क्षेत्र को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया, जिससे उन्हें संगम तक पहुंचने में कोई समस्या न हो।
इस प्रकार, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज रेलवे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए पूरी तरह से तैयारियां की हैं।