सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Champions Trophy 2025: भारतीय स्पिनर के सामने नहीं टिक पाए न्यूजीलैंड ओपनर, हार्दिक-वरुण ने तोड़ी शुरुआती साझेदारी

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रन का लक्ष्य दिया

Rashmi Singh
  • Mar 2 2025 7:56PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने अपनी पारी में कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियों के साथ निर्धारित 50 ओवर में 250 रन बनाये।

न्यूजीलैंड ने गंवाया दूसरा विकेट

न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट खो दिया है। विल यंग 22 रन बनाकर आउट हो गए। वरुण चक्रवर्ती ने उनका शिकार किया और केन विलियमसन के साथ 32 रन की साझेदारी को तोड़ा।

हार्दिक पंड्या ने दिलाई पहली सफलता

न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है, रचिन रवींद्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पंड्या ने उनका शिकार किया। 4 ओवर के बाद कीवी टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। 

 भारत ने दिया 250 रनों का लक्ष्य

 पहली पारी की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी भी आउट हो गए. मैट हेनरी ने उनका शिकार किया और मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके साथ ही टीम इंडिया की पारी 249 रन पर समाप्त हो गई। इसका मतलब है कि कीवी टीम को जीत के लिए 250 रन बनाने होंगे। 

 सेमीफाइनल में क्या होगा?

 इस मैच में दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं। इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि हारने वाली टीम को साउथ अफ्रीका से भिड़ना होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी, जो सेमीफाइनल में एक बड़ा फायदा दे सकता है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार