हिंदुओं की प्रातीन पवित्र तीर्थस्थल अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक अति प्राचीन धार्मिक नगर है. यह नगर पवित्र सरयू नदि के तट पर बसा हुआ है. रामायण के मुताबिक अयोध्या की स्थापना राजा मनु जी ने की थी. अयोध्या हिंदुओ के 7 पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है. जिसमें अयोध्या, मथुरा, हरिद्वार, काशी, कांची , अवंतिका और द्वारका शामिल है. भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. वहीं आज यानी गुरुवार को रामराज्य युवा यात्रा अयोध्या पहुंची, जहां यात्रा का स्वागत प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी ने किया. कल यानी शुक्रवार को सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके जी इस यात्रा में शामिल होंगे.
जानकारी के लिए बता दें यात्रा 15 दिसंबर 2023 को श्रीलंका के अशोक वाटिका से शुरू हुई थी. आज यानी 18 जनवरी को भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंच गई है. वहीं, अयोध्या में 24 जनवरी तक यात्रा से जुड़े अनुभूतियों और चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा. रामराज्य युवा यात्रा रामेश्वरम से सड़क मार्ग से शुरू हुई थी. बता दें कि यह मार्ग वही मार्ग होगा जिस पर चलकर भगवान श्रीराम वनवास का निर्वासन झेलते हुए श्रीलंका तक गए थे. यात्रा का नेतृत्व प्रदोष सुरेश चह्वाणके जी कर रहें है. इस यात्रा में रामायण सर्किट के अध्यक्ष डॉक्टर रामअवतार शर्मा जी भी शामिल है. आप सभी भली भांति जानते होंगे कि डॉ. रामअवतार शर्मा जी ने इस मार्ग पर 18 बार यात्रा की है और अपना पूरा जीवन श्रीराम वनगमन पथ की खोज और शोध पर लगाया है.
बता दें कि रामराज्य युवा यात्रा श्रीराम से संबंधित सभी छोटे-बड़े स्थानों से हो कर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंच चूकी है. वहीं, सभी बड़े स्थानों अर्थात उन स्थानों पर जिसे श्रीराम के वनवास काल में ही प्रसिद्धि मिल चुकी है वहां धर्म संसद, कविता पाठ और पूज्य संतों का समागम कराया गया है. इसके साथ ही उन स्थानों पर जिसे प्रसिद्धि तो नहीं मिली पर वो श्रीराम के वनवास काल का महत्वपूर्ण पड़ाव या उससे जुड़ा रहा वहां भी यह यात्रा पहुची थी.
जानकारी के लिए बता दें कि रामराज्य युवा यात्रा 35 दिन और 10 हज़ार किलोमीटर के मार्ग के साथ 8 राज्य के कई नगरों व गांवों में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होते हुए अयोध्या पहुंची है. बता दें कि राम राज्य युवा यात्रा 4 दिनों तक अयोध्या में ही रहेंगे. वहीं, यह यात्रा को लेकर प्रदोष सुरेश चह्वाणके जी 30 जनवरी को press club of india में प्रेस कांफ्रेंस कर के यह यात्रा से संबंधित जानकारी देंगे.