एक कार्यक्रम में तेली समाज की लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, जब सुशील कुमार मोदी जीवित थे, तो मैं उनके पास बैठता था. उस वक्त सुशील मोदी कहते थे कि जो तेली साहू समाज है. वह भारतीय जनता पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण समर्थक है.
बता दें कि, बिहार की राजधानी पटना में तेली अधिकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से तेली समाज के लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि, सुशील कुमार मोदी ये भी कहा करते थे कि तेली साहू समाज का बीजेपी में जितना योगदान है, उसे उतना ही सम्मान देना चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान पुरुष बताते हुए कहा कि पीएम मोदी को किसी जाति में बांधना सही नहीं होगा, लेकिन हम उनके वंशज हैं. यह गर्व की बात है. दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि, तेली साहू समाज को आज भी भारतीय जनता पार्टी सम्मान देती है.
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि आगे भी बीजेपी तेली साहू समाज को सम्मान देने का काम करेगी. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग गाल बजाने का काम करते हैं. हाथी के दो दांत हैं एक खाने के एक दिखाने के और ऐसे लोगों को समाज पहचानता है.