मध्य प्रदेश के किसानों को लेकर सरकार द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है. बता दें कि, अब किसानों को सिर्फ 5 रूपये में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा. इसकी घोषणा खुद मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने की है. जो कि किसानों के लिए बहुत ही राहत की खबर है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि, प्रदेश के किसानों को 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा.
सीएम ने ये भी कहा कि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को इसके लिए व्यवस्था करने और तत्काल लागू करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही सीएम ने कहा कि तीन साल में 30 लाख सोलर पंप किसानों को देंगे और किसानों से सरकार बिजली खरीदेगी.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, हर साल 10 लाख किसानों को सोलर पंप दिए जाएं. तीन साल में सभी तक पहुंचाने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, 24 घंटे किसानों को बिजली मुहैया रहेगी। उन्होंने कहा कि "किसान अन्नदाता और जीवनदाता हैं. किसान की हर समस्या का हल है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि "पूरा विश्व श्रद्धा से पीएम मोदी की ओर देख रहा है.
उन्होंने कहा कि, स्वतंत्रता संग्राम के समय किसानों को जो अधिकार मिलने चाहिए थे, वह 55 साल बाद भाजपा सरकार में किसानों को दिए गए हैं. जब भाजपा सरकार आई, तब गांवों में सड़कों, बिजली और पानी की व्यवस्था की गई. कांग्रेस के शासन में यह सब नहीं था. दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कहा था कि शिप्रा में नर्मदा का जल आ ही नहीं सकता. कांग्रेस के लोग कहते थे कि नदी जोड़ने का प्रयास असंभव है और इससे प्रकृति बिगड़ जाएगी. लेकिन हमने यह किया और कोर्ट में केस भी जीते। केन-बेतवा लिंक से अब तस्वीर बदल रही है.