उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक घर वापसी की खबर सामने आई है, जहां श्रावस्ती की रहने वाली मुस्लिम युवती रुमायशा ने ‘घर वापसी’ करते हुए अपना नाम बदलकर रीना रख लिया और अपने प्रेमी विनोद से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की। यह मामला बुधवार, 9 अप्रैल 2025 का है।
जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेक के एक गांव का रहने वाला युवक कुछ महीने पहले श्रावस्ती में टाइल्स का काम करने गया था। जहां पर वह काम कर रहा था। इसी दौरान एक मुस्लिम युवती से प्रेम हो गया था। इसके बाद दोनों चोरी चुरके से मिलने लगे। फिर दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया।
रीना का कहना है कि उसने यह कदम अपने जीवन की स्वतंत्रता और सम्मान की खातिर उठाया है। पीलीभीत निवासी विनोद से उसका प्रेम संबंध था, लेकिन जब उसके परिवार को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। परेशान होकर रीना ने हिंदू संगठनों से मदद मांगी और उनकी सहायता से मंदिर में शादी की।
शादी के बाद रीना ने एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती साझा की। वीडियो में वह साफ तौर पर कहती नजर आ रही है, "मैं अब रीना हूं और मैंने अपनी मर्जी से विनोद से शादी की है। मैं बहुत खुश हूं। मम्मी-पापा, आप लोग एफआईआर न करें। मैं विनोद के साथ खुश हूं और आप भी अपनी जिंदगी में खुश रहें।"
रीना ने तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं से छुटकारा पाने की बात भी कही। उसने कहा कि इन कुरीतियों के डर से वह हमेशा असुरक्षित महसूस करती थी। अब वह खुद को स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कर रही है। शादी के बाद दोनों ने अपनी सुरक्षा को लेकर कोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि उन्हें और उनके वैवाहिक जीवन को कोई खतरा न हो।
रीना और विनोद दोनों फिलहाल एक शांतिपूर्ण और खुशहाल जीवन की शुरुआत कर चुके हैं। रीना ने अपने परिजनों से अपील की है कि वे इस रिश्ते को स्वीकार करें और उनके फैसले का सम्मान करें।