इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार रात को जमशेदपुर में एक बड़े एनकाउंटर में मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया को ढेर कर दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ, कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश ने जानकारी दी कि अनुज कनौजिया कई संगीन मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में 23 से अधिक मामले दर्ज थे।
यूपी पुलिस ने उस पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। दरअसल यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस को सूचना मिली थी कि अनुज कनौजिया जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अमलतास सिटी में छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने रात करीब 10:30 बजे अभियान चलाया। जब सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो अनुज कनौजिया ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें अनुज कनौजिया मौके पर ही मारा गया। सूत्रों के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ (UP STF) के डीएसपी पीके शाही भी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बता दें अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य था और उस पर हत्या, लूट, रंगदारी और अन्य गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। उत्तर प्रदेश पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस के मुताबिक, अनुज कनौजिया पहले मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जैसे इलाकों में सक्रिय था लेकिन पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते वह भागकर झारखंड के जमशेदपुर में छिपा था।