छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे के बाद ट्रांसपोर्टर संजय सिंह की बेरहमी से पिटाई कर लहूलुहान करने वाले और सिर कलम करने की धमकी देने वाले, वसीम कुरैशी और उसके डॉक्टर भाई के खिलाफ हिंदू संगठन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर मॉब लिंचिंग की धारा जोड़ने की मांग की है। साथ ही अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकालने की मांग हिंदू संगठन ने की है।
यही नहीं हिंदू संगठन ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया है। घटनास्थल पर पहुंचे प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह पर भी हिंदू संगठन में भारी नाराज़गी है।
हिंदू संगठन का आरोप है कि पीड़ित की जान बचाने के बजाये कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक मौके पर पहुंच कर अपराधियों से हाथ मिला रहा था। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी संवेदनशिलता दिखाने के बजाए मुस्कुरा रही थी। ऐसे में घटना की निंदा करने हुए हिंदू संगठन ने प्रधानआरक्षक क्षत्रपाल सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्यवाई कर कोतवाली से हटाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।
साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को हिंदू संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में अपराधी वसीम कुरैशी और उसके डॉक्टर भाई व प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह के खिलाफ कड़ी कार्यवाई नही ही हुई तो हिन्दू संगठन पुलिस विभाग के खिलाफ कड़ा विरोध करने को मजबूर होगा।