नई दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों, वहां के मंदिरों में हो रही तोड़ फोड़ और संतों की गिरफ्तारी के विरोध में आज दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रचंड प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में साधु संत समाज, विभिन्न संप्रदाय और पंथ के गुरु और प्रतिनिधी भी सम्मिलित हुए जिन्होंने एक स्वर में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की।
इस अवसर पर विहिप दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति चिंताजनक है। हिंदुओं में रोष है और वे अपने रोष को व्यक्त करने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में आज हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है। लाखों की संख्या में हिन्दू विस्थापित हो गए हैं। हम सब देख रहे हैं कि हमारी बहन बेटियों के साथ में अत्याचार हो रहा है, दुराचार हो रहा है।
खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश में कोई भी हिंदू हो, चाहे वो डॉक्टर हो, चाहे वो वकील हो, चाहे वो संत हो, चाहे वो आम हिंदू हो और अब तो हमने ये भी देखा की हिंदू पत्रकारों के ऊपर भी अत्याचार हो रहा है। एक पत्रकार बहन के ऊपर हमने देखा है किस तरीके से कल अत्याचार किया गया है। ये अत्यंत निंदनीय है।
विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए महंत नवल किशोर दास ने कहा, "हमारी बहन बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है, धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है, और पूजनीय संतों को जेल में डाला जा रहा है। हिंदू समाज अब इस स्थिति को स्वीकार नहीं करेगा। ये संदेश हमारा सभी को है।
उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं पर भी हिंदुओं के ऊपर अत्याचार होगा। हम उनको सुरक्षा प्रदान करने के अपने संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रतिकार करेंगे, प्रतिरोध करेंगे। विहिप के प्रान्त मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता ने संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से अपनी भूमिका निभाने की मांग की। उन्होंने बांग्लादेश की सरकार को चेतावनी दी कि अगर अत्याचार नहीं रुके तो बांग्लादेश के दो टुकड़े हो सकते हैं।
गुप्ता ने कहा कि अमेरिका अपनी भूमिका का निर्वहन करें और वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के हर सम्भव कदम उठाए वर्मा कहीं ऐसा ना हो कि आने वाले दिनों में बांग्लादेश के दो टुकड़े हो जाए और वहां एक हिंदू देश अलग से खड़ा हो जाये। इस मौके पर विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश जी, प्रान्त संगठन मंत्री सुबोध जी , बजरंग दल संयोजक गोल्डी जी समेत विहिप के अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।