भ्रष्टाचार में डूबी आम आदमी पार्टी कल तक जिन अरविंद्र सिंह लवली जैसे कांग्रेसी नेताओं को चोर कहते नहीं थकती थी आज उन्हीं के कंधे पर बैठ कर राजनीतिक पतन को टालना चाहती है - वीरेन्द्र सचदेवा
नई दिल्ली में 23 फरवरी को भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की आज की पत्रकार वार्ता में आम आदम पार्टी नेताओं सौरभ भारद्वाज, सुश्री आतिशी एवं संदीप पाठक के चेहरे पर राजनीतिक निराशा, हताशा और भ्रष्टाचार की सजा का भय साफ नज़र आ रहे थे।