जल संस्थान में नौकरी के नाम पर महिला रिश्तेदार ने लाखों रुपए ठगे, फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया
किरन शुक्ला जब बाजार खाला थाने अपनी फरियाद लेकर गईं तो वहां एक महिला पुलिसकर्मी ने प्रार्थना पत्र लेकर मिल एरिया चौकी से दरोगा को बुलाकर उन्हे दे दिया, जिसने कहा अभी 2-3 दिन सर नहीं है जब वो आ जायेंगे तब आपको बुलायेंगे।