रिजर्व पुलिस मैदान में प्रथम वार्षिक क्रीड़ा एथलीट्स मीट 2024
राउरकेला // रिजर्व पुलिस मैदान में जिला पुलिस द्वारा प्रथम क्रीड़ा वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024 का उद्घाटन, सोमवार की सुबह हुआ, 9 तारीख से 13 तारीख तक पांच दिवसीय आयोजित इस क्रीड़ा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमांचल डीआईजी बृजेश राय ने इसका शुभारंभ किया l इस मौके पर राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी समेत अतिरिक्त एसपी अन्य अधिकारी उपस्थित थे l