छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार 10 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। इसके अतिरिक्त पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम पर एक पत्रकार भवन भी बनाया जाएगा।
CM साय ने क्या कहा?
छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जनता को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि "हम बलरामपुर जा रहे हैं, जहां नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे उसके बाद रातापानी महोत्सव का भी शुभारंभ करेंगे. हमारी सरकार पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे और उनके नाम पर पत्रकार भवन भी बनवाएंगे।"
भूपेश बघेल ने भी की थी न्याय दिलाने की अपील
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में भूपेश बघेल ने चंद्राकर के परिवार को न्याय दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ सीएम से अपील की थी। भूपेश बघेल ने कहा था कि "मुख्यमंत्री को मुकेश चंद्राकर के परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहिए।"
मुकेश चंद्राकर के अस्थि कलश के साथ हुई छेड़छाड़
मुकेश चंद्राकर के परिवार का आरोप है कि चंद्राकर के अस्थियों से छेड़छाड़ की गई है. मुक्तिधाम में जिस स्ठान पर चंद्राकर की अस्थियां रखी हुई थी, उससे करीब 50 मीटर की दूरी पर कलश टूटा हुआ मिला. इस संबंध में बीजापुर एसपी से शिकायत भी कर दी गई है.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि "कांग्रेस जबरदस्ती की राजनीति कर रही है. हमारी सरकार पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद का गठन करके अच्छे से उस दिशा में काम कर रही है. इतना अच्छा काम कहीं और नहीं हुआ है. कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन जनता को वास्तविकता मालूम है."