रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 28 EON-51 प्रणालियों के लिए BEL के साथ 624 करोड़ रुपये का किया अनुबंध
रक्षा मंत्रालय ने 8 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ भारतीय नौसेना के लिए 11 न्यू जेनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स और तीन कैडेट ट्रेनिंग शिप्स के लिए कुल 28 EON-51 सिस्टम की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।