दिल्ली में 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। 'मोदी-मोदी', 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे बीजेपी दफ्तर में गूंज उठे। कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार मोदी के समर्थन में नारे लगाए गए। पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, और फिर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात रखी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्लीवासियों ने बीजेपी को सेवा का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने दिल्ली को एक समृद्ध भारत की राजधानी बनाने का मौका दिया है। मैं दिल्ली के लोगों को नतमस्तक होकर धन्यवाद देता हूं। इस जीत के लिए हर एक कार्यकर्ता का योगदान है, और मैं उन्हें बधाई देता हूं। आज, आडंबर, अहंकार और दिल्ली पर राज करने वाली आप पार्टी की हार हुई है। दिल्लीवासियों ने यह सिद्ध कर दिया कि दिल्ली की असली मालिक वे हैं। जिनको दिल्ली का मालिक बनने का घमंड था, उन्हें अब सच्चाई का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि, दिल्ली के परिणाम यह भी बताते हैं कि राजनीति में शॉर्टकट और झूठ का कोई स्थान नहीं है। शॉर्टकट अपनाने वालों को दिल्ली की जनता ने शॉर्ट सर्किट कर दिया। आज के परिणाम यह दर्शाते हैं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पर देश में कितना विश्वास है। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद, हम पहले हरियाणा में एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे, फिर महाराष्ट्र में भी, और अब दिल्ली में नया इतिहास रच दिया है।