भारतीय स्टेट बैंक ने आयोजित किया वित्तीय सहायता कार्यक्रम, 135 लाभार्थियों को मिली मदद
18 फरवरी 2025 को, भारतीय स्टेट बैंक, गुवाहाटी ने असम के सैनिक कल्याण निदेशालय के सहयोग से 135 युद्ध विजेताओं और वीर नारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करके CSR गतिविधि का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 'सैनिक भवन', लचित नगर, गुवाहाटी - 781 007 में आयोजित किया गया।