रियर एडमिरल गैरीन गोल्डिंग का भारत दौरा, भारत-न्यू ज़ीलैंड नौसेना सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
रियर एडमिरल गैरीन गोल्डिंग, प्रमुख, रॉयल न्यू ज़ीलैंड नेवी (RNZN), 16-21 मार्च 2025 तक भारत में एक आधिकारिक दौरे पर हैं, जिसका उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।