राजस्थान के चूरू जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें 25 वर्षीय युवती को ब्लैकमेलिंग, बलात्कार और धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया। परिवार ने आरोप लगाया कि युवती को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का शिकार बनाया गया, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। इस मामले में आरोपी सुदाम खान और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता के भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, युवती को पहले सुदाम खान ने अपनी बातों में फंसाया और उसे विश्वास दिलाया कि वह उसे प्यार करता है। सुदाम खान ने युवती को मुस्लिम बनने और उससे शादी करने के लिए मजबूर किया। साथ ही, उसे गालियां भी दीं, जिससे युवती मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गई थी। आरोप है कि सुदाम खान ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और 3 मार्च को युवती के बैंक खाते में 85 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे।
बता दें कि 12 मार्च को सुदाम खान ने युवती को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसने उसे मारपीट की और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया। आरोप है कि सुदाम खान ने युवती को धमकी दी, कि यदि वह किसी से इस बारे में बात करेगी तो वह और उसके परिवार को समाज में बेइज्जत कर देगा और जान से मार डालेगा। इस मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के कारण युवती लगातार तनाव में रहने लगी और 16 मार्च को उसने आत्महत्या कर ली। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसका भाई पुलिस के पास पहुंचा।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस सुदाम खान और उसके साथियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया है कि एफआईआर में लगाए गए सभी आरोपों की जांच भी हो रही है। यह घटना सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों में गुस्सा है।