भारतीय सेना की पहल, मणिपुर में विस्थापित बच्चों को किताबों के जरिए शिक्षा का अवसर
भारतीय सेना ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के स्वाटलियान स्थित MAA फाउंडेशन स्कूल के 40 आंतरिक रूप से विस्थापित बच्चों को किताबें वितरित की, ताकि जो बच्चे मौजूदा स्थिति से प्रभावित हैं, उन्हें शिक्षा के अवसरों से वंचित न होना पड़े।