सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

वक्फ संसोधन बिल लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने किया पेश, कहा- 'हम वक्फ बोर्ड को बनाना चाहते हैं सेक्यूलर'

Waqf Amendment Bill 2025: रिजिजू ने बताया देशभर के विभिन्न विशेषज्ञों की राय तथा जेपीसी में गंभीर चर्चा होने के बाद ही लाया गया वक्फ बिल।

Jitin Pandey
  • Apr 2 2025 4:41PM

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज यानी (2 अप्रैल, बुधवार) को लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल पेश किया। रिजिजू ने अपने अभिभाषण में बड़े ही आक्रामक अंदाज में कहा कि, इस बिल पर भी CAA की तरह गुमराह किया गया हैं, यह बिल मुसलमानों के खिलाफ नहीं है और न ही गरीब मुसलमानों के हक को छीनने जैसा कोई प्रावधान बिल है। बिल पेश करने से पहले JPC में सभी दलों से गंभीर चर्चा हुई, जिसमें सभी दलों ने अपनी अपनी राय दी।

बिल पर हमने देश के 25 वक्फ बोर्डों से और समाज के विभिन्न वर्गों की राय लेकर वक्फ संसोधन बिल पेश किया है, क्योकिं हम संविधान के मूल्यों में विश्वास रखने वाली पार्टी हैं। बिल पर आगे बोलते हुए  रिजिजू ने कहा हम चाहते है कि बोर्ड में पिछड़े मुसलमानों और महिलाओं को भी शामिल करते हुए लोकतांत्रिक वक्फ बोर्ड का गठन हो।

वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, अब अल्पसंख्यकों की जमीन पर भी सरकार की नजर हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदना दिखाने की कोशिश महज एक दिखावा है। उन्होंने कहा, "ईद के दौरान मुसलमानों को सड़क पर नमाज तक नहीं पढ़ने दी गई, फिर भी बीजेपी उनके हितैषी बनने का नाटक कर रही है।"

बिल पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि करप्शन रोकने के लिए यह बिल जरुरी हैं, वक्फ बिल में संशोधन होना चाहिए। हमारी सरकार हिंदू-मुसलमान में भेद नहीं करती हैं। आज-कल लाल किताब बहुत दिखती है, लेकिन हम संसद में संविधान की हरी किताब लेकर आए हैं।

उन्होंने आगे कहा, संविधान में लिखा है कि महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा, कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं के साथ धोखा किया है और यदि सरकार उन्हें सशक्त करने के लिए कोई कानून ला रही है तो यह गलत कैसे हुआ? इसी क्रम में उन्होनें कहा कि, वक्फ बोर्ड के पास देशभर में आठ लाख से ज्यादा संपत्तियां हैं।






 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार