जिलाधिकारी हाथरस एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा संयुक्त रूप से थाना सादाबाद पर 'थाना दिवस' का आयोजन कर आमजन की शिकायतों को सुना गया
जिलाधिकारी हाथरस एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा संयुक्त रूप से थाना सादाबाद पर 'थाना दिवस' का आयोजन कर आमजन की शिकायतों को सुना गया तथा उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
आज दिनांक 12.04.2025 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हाथरस राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से थाना सादाबाद पर जनसुनवाई की गयी । जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सादाबाद, क्षेत्राधिकारी सादाबाद, तहसीलदार सादाबाद, थाना प्रभारी सादाबाद, राजस्व सादाबाद, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । जनसुनवाई के दौरान व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । इस दौरान कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इस दौरान राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक सादाबाद को थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ शिष्ट आचरण करने तथा उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।