अफगान में तालिबानी कहर... कॉमेडियन मोहम्मद नजर के बाद महशूर व इतिहासकार की हत्या
अपने इस इच्छां की पूर्ती हेतु इस आतंकी संगठन ने अपने ही राष्ट के लोगों का खून बहाना उचित समझा, एवं लगातार अपने ही देश में कत्लेआम मचाये जा रहे हैं. टोलो न्यूज ने उरुजगन गवर्नर मोहम्मद उमर शिरजाद के हवाले से बताया कि तालिबान ने अफगानिस्तान के प्रसिद्ध कवि और इतिहासकार अब्दुल्ला आतिफी की हत्या कर दी है