'ऑपरेशन देवी शक्ति' के तहत अफगान से भारतीयों व अफगानी हिंदू व सिखों को.किया जा रहा है एयरलिफ्ट.. जानिए क्यों रखा गया ये नाम?
आपको बता दें कि अब तक 750 लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से भारत लाया गया है, जिसमे न सिर्फ हिन्दू और सिख लोग हैं बल्कि कुछ वो अफगानी जो भारत के हितों के साथ जुड़े रहे हैं, उन्हें भी भारत लाया गया है.