दिल्ली की शिक्षा क्रांति लाने वाली विधायक आतिशी को मिला 'करियर चेंजमेकर ऑफ द डीकेड' अवार्ड
दिल्ली की शिक्षा क्रांति में अपना अहम योगदान निभाने वाली आम आदमी पार्टी की वरिष्ट नेता व कालकाजी से विधायक आतिशी को शनिवार को करियर गाइड द्वारा आयोजित देश के सबसे नामी ‘करियर समिट’ में 'करियर चेंजमेकर ऑफ द डीकेड' के अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली विधानसभा की शिक्षा की स्थाई समिति की अध्यक्ष आतिशी को शिक्षा के क्षेत्र में ख़ास योगदान और दिल्ली के सरकारी स्कूलों को दुरुस्त करने में उनकी भूमिका के लिए इस अवार्ड से नवाजा गया।