भारत ने जीती सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप, नेपाल को 4-0 से हराया
भारत के कप्तान वनलालपेका गुइटे को टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया, जबकि गोलकीपर साहिल ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता। भारत ने पहले हाफ में दो गोल की बढ़त को दूसरे हाफ में और बढ़ाया और 63वें मिनट में वनलालपेका गुत्ते और फिर इंजरी टाइम में अमन की तरफ से किए गए चौथे गोल की मदद से खिताब पर कब्जा कर लिया।