क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, 700वां गोल कर मैनचेस्टर यूनाइटेड को दिलाई जीत
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यह उपलब्धि 944 मैच में हासिल की है। उन्होंने अपने करियर में रियल मेड्रिड के लिए सबसे ज्यादा 450 गोल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए 144, जुवेंट्स के लिए 101 और स्पोर्टिग के लिए 5 गोल किए हैं। रोनाल्डो ने 129 गोल पेनल्टी शॉट से दागे हैं। वह कुल 50 बार हैट्रिक लगा चुके हैं।