सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Plane Crash in Gujarat: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान गुजरात के जामनगर में क्रैश, एक पायलट की मौत, मैदान में लगी आग

भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में विमान में सवार दो पायलटों में से एक कि मौत, दूसरा घायल।

Jitin Pandey
  • Apr 3 2025 12:31PM

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार (3 अप्रैल) रात 9:30 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गयी। यह हादसा जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में हुआ, जिस कारण किसी सामान्य जन को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट की जान चली गई, जबकि दूसरे को बचा लिया गया।

जामनगर के SP प्रेमसुख डेलू ने बताया कि विमान में दो पायलट सवार थे। उन्होंने कहा कि एक पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया। जबकि दूसरे ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। साथ ही उन्होंने बताया कि, विमान में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर विमान में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया।

वहीं दूसरी ओर भारतीय वायुसेना के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए तथा हादसे के कारणों की जाँच में जुट गए। बताते चले कि पूर्व में भी 7 मार्च 2025 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का जगुआर लड़ाकू विमान नियमित उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण हरियाणा के अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार