इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207
हाउस टैक्स नहीं जमा करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान तेज कर दिया है। विभिन्न जोन में सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई नगर आयुक्त के आदेश पर की जा रही हैं। शहर में आवासीय भवनों व कमर्शियल प्रॉपर्टी की शनिवार को सीलिंग की गई।
इसके साथ ही कुर्की के आदेश भी जारी किए गए हैं। ऐसे में जोन-1 व जोन-2 में 10 भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के समय एक भवन स्वामी ने मौके पर ही पूरा बकाय का भुगतान कर दिया वहीं अन्य ने पार्ट पेमेंट भी किया। ऐसे में जोन एक और दो में कार्रवाई के बाद एक लाख 48 हजार 902 रुपाये जमा कराए गए। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी जोनल अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जितने भी टैक्स बकायदार हैं उन पर तेजी से कार्रवाई की जाए।
जोन-1 के मशकगंज वजीरगंज वार्ड में शनिवार को कुल 05 भवनों पर कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 09 भवनों को नोटिस भी दिया गया है। जिसके बाद 78 हजार 016 रुपये बकायदारों द्वारा जमा कराए गए। अस्तबल चारबाग में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमीन का 53 हजार 044.90 रुपये हाउस टैक्स बकाया था। टीम ने टैक्स नहीं जमा करने पर इस भवन को सील किया है। 194A/041(042) बुलंदबाग में शफीउद्दीन ब्रदर्स का 08 लाख 80 हजार 246.67 रुपये हाउस टैक्स बकाया था। टीम ने हाउस टैक्स भुगतान नहीं करने की वजह से उनके भवन को सील किया है।
नगर निगम जोन-2 के अन्तर्गत 25.01.2025 को 05 भवनों पर वार्ड अंबेडकर नगर में सीलिंग व कुर्की की कार्रवाई की गई। जिसके बाद 70 हजार 886 रुपये बकायदारों द्वारा जमा कराए गए।