सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

"हिंदुओं को चुन-चुन कर घर में घुसकर...", मोईन सिद्दकी ने सिर तन से जुदा की धमकी देते हुए कहा- सरकार आने दो,एक भी मर्द नहीं बचेगा

माया देवी ने इस मामले को लेकर बताया कि उनके घर के पास एक प्रचीन कुआं है

Sumant Kashyap
  • Apr 23 2025 12:36PM

देश में आतंकी हमले के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में इस्लामिक कट्टरपंथी IMC नेता मोईन सिद्दकी ने हिंदुओं का सर तन से जुदा करने की धमकी दी है. मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा ने धमकी देते हुए कहा कि हमारी सरकार आने दो, तो किसी भी हिंदू के घर में एक भी मर्द नहीं बचेगा. बताया जा रहा है कि मोईन सिद्दकी का धमकी के बाद क्षेत्र के हिंदुओं डरे और सहमें हुए है.   

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बारादरी थाना क्षेत्र के लोधी टोला का है. बताया जा रहा है कि धार्मिक महत्व के कुएं को पाटने का विरोध करने पर IMC नेता मोईन सिद्दकी ने कुआं पाटने का विरोध करने पर हिंदू महिला को उसके बेटे का सिर धड़ से अलग करने की धमकी दी. मोईन का कहना है कि सरकार बदलने पर हिंदुओं को चुन-चुन कर घर में घुसकर मारेगा. बता दें कि हिंदू महिला के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कर ली है.   

वहीं, लोधी टोला निवासी माया देवी ने इस मामले को लेकर बताया कि उनके घर के पास एक प्रचीन कुआं है. उन्होंने आगे बताया कि इस बस्ती के तमाम हिंदू  अपने पूजा-पाठ और अनुष्ठान इसी कुएं पर करते है. इसको लेकर IMC नेता मोईन सिद्दकी और कुछ लोग इसके विरोध में रहते है. बता दें कि इस मामले को लेकर माया देवी के बेटा जीतू इसकी कई बार नगर निगम में शिकायत कर चूका था. वहीं, इस शिकायत के चलते मोईन सिद्दीकी रंजिश मान रहा था. जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान पार्षद अनीस भी मोईन का समर्थन कर रहा था. वहीं, आरोप है कि 17 अप्रैल को वह शाम 4 बजे नवाब साहब के पास गली से गुजर रही थी.  

इसी दौरान मोईन सिद्दीकी ने माया देवी को घेर लिया. मोईन ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि तेरा बेटा कुएं को लेकर बार-बार प्रार्थना पत्र देता है. किसी दिन उसका सिर धड़ से अलग कर लटका दूंगा. माईन आगे कहा कि कुआं हमने ही पटवाया है और उसे भूल जाओ. सरकार बदलने पर हिंदुओं को घरों में घुसकर चुनचुन कर मारेगा.  

मोईन सिद्दीकी ने आगे कहा कि अगर अब नगर निगम में कुआं को लेकर कोई शिकायत की तो घर में कोई मर्द जिंदा नहीं बचेगा. वहीं, इस मामले को लेकर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. 



 


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार