जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने गहरा शोक व्यक्त किया है और इस हमले की कड़ी निंदा की है। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी शिवसेना जय भगवान गोयल ने इसे कायराना हरकत बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब सरकार को आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही करनी चाहिए।
जघन्य हमले की निंदा करते हुए कहा, “अब और सहन नहीं : आतंकवाद का सर कुचलने का समय आ गया है। जब तक आतंक के बीज को जड़ से नष्ट नहीं किया जाएगा, देश में शांति और स्थायित्व संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला न सिर्फ निर्दोष नागरिकों पर हमला है, बल्कि यह भारत की संप्रभुता को चुनौती है। हम मांग करते हैं कि पकड़े गए आतंकियों को तुरंत फांसी दी जाए और इस प्रकार के जघन्य अपराधों के लिए सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि आगे कोई ऐसी हिमाकत न कर सके।
उन्होंने सरकार से निम्नलिखित ठोस कदम उठाने की मांग की :
आतंकवाद के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस“ नीति को कड़ाई से लागू किया जाए।
आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों की संपत्ति जब्त की जाए और उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही हो।
सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत किया जाए।
पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर कर उस पर दबाव डाला जाए।
गोयल ने देशवासियों से एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध आवाज उठाने की अपील की है।