सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

नितिन गडकरी ने की राजस्थान के गंगापुर और करौली के लिए बाईपास की घोषणा, सीएम भजनलाल शर्मा ने यूं जताया आभार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के गंगापुर और करौली के लिए बाईपास की घोषणा को लेकर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है.

Geeta
  • Apr 4 2025 8:26PM
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के गंगापुर और करौली के लिए बाईपास की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि, इस प्रोजेक्ट में साढ़े नौ सौ करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी.
 
नितिन गडकरी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन के गंगापुर बाईपास और करौली बाईपास (कुल लंबाई: 33.48 किमी) के निर्माण के लिए 963.37 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है."

 

उन्होंने आगे लिखा, "राष्ट्रीय राजमार्ग-23 जयपुर जिले के कोथुन में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के साथ जंक्शन से शुरू होता है और राजस्थान के धौलपुर जिले के पास समाप्त होता है. घनी आबादी वाले क्षेत्रों और कम मोड़ से बचने के लिए, गंगापुर सिटी और करौली के बाईपास प्रस्तावित किए गए हैं." 

 

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के गंगापुर और करौली के लिए बाईपास की घोषणा को लेकर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'उत्कृष्ट कनेक्टिविटी- विकसित भारत' के संकल्प के अनुरूप इस अभिनंदनीय सौगात के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद."

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार