सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

हाउस टैक्स बकायेदारों पर लखनऊ नगर निगम ने की कार्रवाई, 9 भवनों को किया गया सील

विभिन्न जोन में सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई नगर आयुक्त के आदेश पर की जा रही हैं। शहर में आवासीय भवनों व कमर्शियल प्रॉपर्टी की शनिवार को सीलिंग की गई।

Rajat Mishra
  • Jan 25 2025 7:49PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
हाउस टैक्स नहीं जमा करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान तेज कर दिया है। विभिन्न जोन में सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई नगर आयुक्त के आदेश पर की जा रही हैं। शहर में आवासीय भवनों व कमर्शियल प्रॉपर्टी की शनिवार को सीलिंग की गई। 
 
इसके साथ ही कुर्की के आदेश भी जारी किए गए हैं। ऐसे में जोन-1 व जोन-2 में 10 भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के समय एक भवन स्वामी ने मौके पर ही पूरा बकाय का भुगतान कर दिया वहीं अन्य ने पार्ट पेमेंट भी किया। ऐसे में जोन एक और दो में कार्रवाई के बाद एक लाख 48 हजार 902 रुपाये जमा कराए गए। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी जोनल अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जितने भी टैक्स बकायदार हैं उन पर तेजी से कार्रवाई की जाए।  
 
जोन-1 के मशकगंज वजीरगंज वार्ड में शनिवार को कुल 05 भवनों पर कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 09 भवनों को नोटिस भी दिया गया है। जिसके बाद 78 हजार 016 रुपये बकायदारों द्वारा जमा कराए गए। अस्तबल चारबाग में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमीन का 53 हजार 044.90 रुपये हाउस टैक्स बकाया था। टीम ने टैक्स नहीं जमा करने पर इस भवन को सील किया है। 194A/041(042) बुलंदबाग में शफीउद्दीन ब्रदर्स का 08 लाख 80 हजार 246.67 रुपये हाउस टैक्स बकाया था। टीम ने हाउस टैक्स भुगतान नहीं करने की वजह से उनके भवन को सील किया है।    
 
नगर निगम जोन-2 के अन्तर्गत 25.01.2025 को 05 भवनों पर वार्ड अंबेडकर नगर में सीलिंग व कुर्की की कार्रवाई की गई। जिसके बाद 70 हजार 886 रुपये बकायदारों द्वारा जमा कराए गए।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार